रोज स्कूल आएं बच्चे और मन लगाकर पढ़ाई करें
बीईओ फराह रईस ने कंपोजिट विद्यालय वहीदानगर से पुस्तक वितरण अभियान का किया शुभारंभ
संजय मिश्र
भदोही. विकास खंड डीघ के कंपोजिट विद्यालय वहीदानगर में बीईओ फराह रईस ने बच्चों को पुस्तकें वितरित की। खंड शिक्षा अधिकारी नेआज पुस्तक वितरित कर इस अभियान की शुरुआत की। पुस्तक वितरण के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे रोज विद्यालय आएं और मन लगाकर पढ़ें। उन्होंने बताया कि अभी कक्षा चार व पांच की पुस्तकें प्राप्त हुई हैं, जिसे सभी विद्यालयों में भेज दिया गया है। कक्षा एक, दो व तीन की पुस्तकें जिला मुख्यालय पर आ गईं हैं, सत्यापन के बाद जैसे ही ब्लॉक को प्राप्त होंगी, उन पुस्तकों को भी विद्यालय पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल रसोइया को बना दिया एसएमसी अध्यक्ष, धांधली का आरोप
बीईओ ने बताया कि 15 अगस्त तक सभी कक्षाओं की पुस्तकें विद्यालयों को प्राप्त हो जाएंगी और उनका वितरण करवा दिया जाएगा। बीईओ ने सभी शिक्षकों से भी पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को पढ़ाने की अपील की। कहा कि बच्चे जिस उद्देश्य से विद्यालय आते हैं, वह पूरा होना चाहिए। इस अवसर जय प्रकाश, तस्लीमा बानो, कुसुम, राजेश तिवारी, सुभाष एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः अवध नवाबगंज, मानधाता से तीन वांछित गिरफ्तार