होली पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीः सीओ
भदोही (विष्णु दुबे). होली और बारावफात का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। एसपी डा. अनिल कुमार ने सभी मातहत अफसरों व कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर स्थानीय प्रधानों, धर्मगुरुओं से भी संवाद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः गुलामी के दुष्प्रभाव से निकलने के लिए भारतीय संस्कृति से नाता जोड़ेः सुरेंद्रपाल
यह भी पढ़ेंः ताज़ा खबर इफको मजदूर संघः विजय यादव अध्यक्ष और त्रिलोकी पटेल बने मंत्री
इसी क्रम में औराई थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी औराई व प्रभारी निरीक्षक औराई ने थाना औराई पर सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की। मीटिंग में आए लोगों से त्योहार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही उनके निराकरण का भी आश्वासन दिया गया।
सीओ ने आगामी त्योहारों को परंपरागत ढंग से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने कहा, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी के सरकारी नंबर पर संपर्क करें और आपात स्थिति में इमरजेंसी नंबर 112 डायल करें। उन्होंने कहा, त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।