पूर्वांचलराज्य

दूसरे दिन भी धरे गए तस्कर, ट्रक से 17 लाख रुपये का गांजा बरामद

भदोही (संजय सिंह). जनपदीय पुलिस इस समय तस्करों के खिलाफ लगातार जांच अभियान चला रही है। रविवारको जहां मारुति सुजुकी और बलेनो कार से 50 लाख का गांजा बरामद हुआ था, वहीं अगले दिन चेकिंग के दौरान ट्रक से 17 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है।

यह बरामदगी जनपदीय सीमा पर वाहनों की चेकिंग के दौरान की गई। सोमवार को सुबह भदोही थाने की पुलिस टीम धौरहरा-जौनपुर बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरानआशंका होने पर एक ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें बोरियों में छिपाकर रखा गया 65 पैकेट (67.482 किलो) गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजारू कीमत 17 लाख रुपये आंकी गई।

बरामदगी के बाद पुलिस ने ट्रक और ट्रक सवार तस्कर को गिरफ्तार करलिया। पुलिस ने ट्रक सहित कुल 37 लाख रुपये की बरामदगी की है। पूछताछ में धरे गए ट्रक चालक/तस्कर राकेश गिरि पुत्र देव कुमार गिरि (कोटीगांव गोसाईपुर, रामपुर, जौनपुर) ने बताया कि वह उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर जौनपुर में सप्लाई करता था। जांच से बचने के लिए उसने गांजा को स्टील की चादरके बीच छिपाया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी, एसआई विष्णुकांत मिश्र, बृजेश कुमार राय, अमित कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, श्रीराम सरोज, आरक्षी अंकुश भारती व महिला आरक्षी नीतू गिरि शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button