पूर्वांचल

आज भी प्रासंगिक है एकात्म मानववाद का दर्शनः याद किए गए Pandit Deendayal

भाजपा कार्यालय पर मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 108वीं जयंती

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). एकात्म मानववाद के प्रणेता और अंत्योदय के उपासक पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की 108वीं जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भाजपाइयों ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा, एकात्म मानववाद (integral humanism) के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय  (Pandit Deendayal Upadhyay) के विचारों पर चलकर हम सब भारतवासी भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकते हैं।

गोपाल विद्यालय के शिक्षकों को मिला आवास, बच्चों के लिए भी बनेगा हॉस्टल
बड़ी बिल्डिंग और छोटी सोच वाले स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को दे रहे धमकीः गहरवार

पूर्व भाजपा सांसद गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि अंत्योदय के उपासक पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो, इसलिए उन्होंने अंत्योदय का नारा दिया था। आज मोदी सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है। निश्चित ही केंद्र, प्रदेश की सरकार जनता के विकास के लिए तत्पर है।

पूर्व सांसद ने कहाकि देश में जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका लाभ सीधे जनता को लाभ मिल रहा है और भारत विश्व पटल पर विकसित देश के रूप में उभर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार डबल इंजन वाली सरकार इस दिशा मेंलगातार प्रयासरत है। आने वाले समय में इसका सीधा लाभ देश की 140 करोड़ जनता को मिलेगा।

पाश्चात्य संस्कृति की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी लगाम जरूरीः डा. शुकदेव
परमपिता परमेश्वर की खोज करने से ही मुक्ति संभवः संत रामपाल महाराज

इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, संतोष पांडेय, नागेंद्र सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, छत्रपति सिंह, गोवर्धन राय, वीरू शुक्ल, प्रकाश अंबस, सुजीत दुबे, विनय त्रिपाठी, सुरेंद्रनाथ पांडेय, प्रदीप सिंह, सपना दुबे, पूनम गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, मुंडा संजय यादव, उमाशंकर पाठक, अखिलेश पांडेय, कपिल मिश्र, तहसीलदार सिंह, सतीश पांडेय, संजय पाठक, संजय मिश्र उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गोवर्धन राय ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button