प्रयागराज से चुराई गई बाइक संग चोर सुरियावां में गिरफ्तार, फर्जी मिली नंबर प्लेट
भदोही. पड़ोस में स्थित प्रयागराज जनपद के इमामगंज से चुराई गई बाइक के साथ एक चोर को सुरियावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी के द्वारा बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा था।
सुरियावां थाने के उप निरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि बीती शाम थाने की टीम ने चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भटेवरा नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान शशिकांत उर्फ सोनू जायसवाल पुत्र विनोद कुमार जायसवाल श्रनिवासी श्रीपुर, इमामगंज, हंडिया, प्रयागराज) पुलिस की गिरफ्त मेंआ गया। उसके पास से मिली बाइक की जांच की गई तो बाइक पर लगा नंबर प्लेट फर्जी पाया गया।
नगर को स्वच्छ बनाने में स्वच्छता कर्मियों का योगदान अतुलनीयः विनय चौरसिया |
थाना समाधान दिवसः 78 में 75 शिकायतें राजस्व विभाग की, आठ का त्वरित समाधान |
तलाशी में शशिकांत के पास से 315 बोर का तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ। पूछताछ में चोर ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को उसने इमामगंज, प्रयागराज से चोरी की थी। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहा था। पुलिस ने धारा-41, 411, 413, 414, 419, 420 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्त में आए शशिकांत उर्फ सोनू जायसवाल का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई महेंद्र कुमार के साथ एचसीपी संजय कुमार आदि शामिल रहे।
Skill Development: PPGCL ने 200 युवाओं को बनाया हुनरमंद |
Mahakumbh-2025 के विकास कार्य़ों की डेडलाइन तय, 11 महीने का समय बचा |