औराई में DIG ने सुनी फरियाद, जनसुनवाई से खुश होकर लौटे 51 फरियादी
भदोही (विष्णु दुबे). जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन कर शिकायतें सुनी गईं। औराई थाना परिसर में डीआईजी (DIG) ने दूरदराज से आए लोगों की फरियाद सुनी। जनसुनवाई में सभी थानों पर कुल 143 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई। इसमें 51 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष 32 शिकायतों पर आवश्यक कार्य़वाही के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है। राजस्व के 60 मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। औराई में पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह ने एएसपी राजेश भारती के साथ शिकायतें सुनीं। इसी क्रम में एसपी डा. अनिल कुमार ने गोपीगंज पर तो सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने थानों पर प्रभारियों के साथ जनसुनवाई में आए लोगों की फरियाद सुनी।
जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों में 51 मामले ऐसे मिले, जिनका निस्तारण त्वरित किया जा सकता था, इस पर सभी अधिकारियों ने सभी 51 शिकायतों का तत्काल निस्तारण करवाया। जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
जमीन संबंधित सभी प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण कराते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बनाकर उनके हस्ताक्षर कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
नाबालिग को भगाने का अभियुक्त गिरफ्तार, किशोरी बरामद
भदोही. नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को चौरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। बताते चलें कि इस मामले में चौरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा-363, 366 का अभियोग पंजीकृत किया था। चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त गोलू पुत्र छोटेलाल उर्फ पूर्णवासी (निवासी अमवां खुर्द, थाना चौरी) को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया। इसके बाद उसका चालान भेज दिया गया।