विकास खंड डीघ की ग्रामसभा बेरासपुर में कृषि चौपाल का आयोजन, सुनी गईं किसानों की समस्याएं
भदोही. किसान सम्मान निधि से वंचित रहने वाले किसानों के लिए कृषि विभाग के द्वारा गांव-गांव जाकर कृषि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल के जरिए किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को विकास खंड डीघ के बेरासपुर में चौपाल का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचाने के लिए बेरासपुर ग्रामसभा के पंचायत भवन में कृषि चौपाल लगाई गई, जहां जुटे किसानों की समस्याएं सुनी गईं, साथ ही सम्मान निधि न पाने का कारण भी जाना गया। इस दौरान 30 ऐसे किसान, जिन्हे कृषि सम्मान निधि नहीं मिल रही थी, उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया गया, साथ ही दो दर्जन किसानों का उक्त योजना के लिए नामांकन किया गया।
अधिशाषी अधिकारी नवनीत ने संभाला कार्यभार, गिनाईं प्राथमिकताएं |
GRP Prayagraj: यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर चोरी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार |
ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ा बाइक सवार, बुजुर्ग समेत दो की मौत |
कृषि विभाग के एडीओ डा. एके संत ने बताया कि सरकार के तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान को मिले, इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है और किसानों की समस्याओं को देखते हुए उसके निदान की दिशा में कार्य भी हो रहा है। एके संत ने बताया कि किसानों के सहूलियत के लिए हर ग्राम सभा में कृषि चौपाल लगाकर किसानों से जुड़ी समस्याओं को सुना जा रहा है और यथाशीघ्र समाधान भी किया जा रहा है।
बेरासपुर के ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी सोच हैं। ग्रामसभा में जो भी सरकार की योजना है, उसे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
किसान सहायक मनोज कुमार यादव और बृजलाल ने भी किसानों को विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर रोजगार सेवक कमलेश कुमार, ग्राम पंचायत सहायक पिंटू, अशोक मिश्र, विजय मिश्र, सत्येंद्र तिवारी, जटाशंकर यादव, मुन्ना दूबे समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।