नगर को स्वच्छ बनाने में स्वच्छता कर्मियों का योगदान अतुलनीयः विनय चौरसिया
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सम्मानित किए गए कर्मचारी
भदोही. नगर पंचायत सुरियावां परिसर में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय योजना के तहत प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करते हुए चेयरमैन विनय चौरसिया ने कहा कि नगर पंचायत में तैनात सफाईकर्मी वह योद्धा हैं, जिन्होंने कोरोना काल के समय में भी घर-घर, गली-गली जाकर अपनी जान की परवाह न करते हुए भी साफ-सफाई की। दवा छिड़काव का कार्य किया। जान की परवाह नहीं करने वाले ऐसे योद्धा को सम्मानित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
राज इंटरप्राइजेज को 64573 रुपये अदा करने का आदेश, 6000 रुपये जुर्माना |
Mahakumbh-2025 के विकास कार्य़ों की डेडलाइन तय, 11 महीने का समय बचा |
उन्होंने समस्त नगर वासियों से आह्वान किया कि वह नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। कूड़ा सड़क पर न फेंके। गीला और सूखा कूड़ा एक साथ न मिलाएं। इस मौके पर ईओ शशिकांत, बाबू प्रेमचंद्र, विजय कुमार उपाध्याय, जयशंकर, आशीष मौर्य, गोपाल जायसवाल, गणेश जायसवाल, विक्की सिंह बघेल समेत बड़ी संख्या में नगरवासी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।