पूर्वांचलराज्य

चोरी के अभियुक्त को कारावास की सजा संग 5000 रुपये का अर्थदंड

भदोही (संजय सिंह). चोरी के एक मामलेमें अदालत ने अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि के साथ पांच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। चोरी का यहप्रकरण भदोही थाना क्षेत्र का है।

भदोही पुलिस ने चोरी के मामले में धारा 457, 380, 411 के तहत केस दर्ज किया था। मामले की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। पीओ हेमेंद्र ने बताया कि प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने घर में घुसकर चोरी करने के दोषी अभियुक्त सुभाष बनवासी पुत्र डेंगुर बनवासी (निवासी मोढ, भदोही) को कारावास में बिताई गई अवधि के साथ ₹5,000 के अर्थदंड से दंडित किया है।

माटीकला बोर्ड दे रहा निशुल्क प्रशिक्षण, मिलेगा भत्ता

भदोही. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगारपरक योजनाओं को अभियान के रूप में संचालित कराकर अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटीकला की कलात्मक, सौंदर्यपरक, सजावटी, गृह उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके तहत मूर्तिकला, मृदभांड, मृण्मय सजावट, कसीदाकारी, सिरेमिक (चीनी मिट्टी) की वस्तुओं का उत्पादन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं की रोजी प्रभावित होने के दृष्टिगत 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 250 रुपये प्रतिदिन की दर से भत्ता भी देय होगा। प्रशिक्षण के लिए माटीकला बोर्ड की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर आनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button