T20 वर्ल्ड कपः डाक विभाग ने जारी किया विशेष कवर
The live ink desk. टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय क्रिकेटर्स ने इतिहास रच दिया है। 2007 में शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप में भारत अब तक दो बार चैंपियन ट्राफी जीत चुका है। पहली दफा 2007 में भारत ने यह ट्राफी अपने नाम की थी।
क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर भारतीय डाक विभाग ने वर्ल्ड कप जीतने पर एक विशेष कवर जारी किया है। डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्किल ने आईसीसी T20 विश्व कप, 2024 में भारत की जीत के मौके पर एक विशेष कवर जारी किया।
डाक विभाग द्वारा जारी किए गए कवर में लिखा है, “आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत की जीत क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो वैश्विक मंच पर टीम की असाधारण प्रतिभा, दृढ़ता और खेल कौशल को प्रदर्शित करती है, जहां टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है”।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल नीरज कुमार ने इस विशेष कवर के जारी होने के माध्यम से राष्ट्र की उपलब्धियों और महत्वपूर्ण कार्य के रूप में फिलैटली (डाक-टिकट संग्रहण) की भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा, डाक विभाग हमेशा से ही ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों के स्मारक डाक टिकटों और विशेष कवरों को जारी कर खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को मनाने में सहायक रहा है।
उन्होंने कहा, ICC टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर यह विशेष कवर फिलैटली और खेल प्रेमियों से प्रशंसा प्राप्त करेगा और उनके मूल्यवान संग्रह का हिस्सा होगा।