मतदान और मतगणना के 48 घंटे पहले बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
जिला मजिस्ट्रेट व एसपी के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीमों ने शराब की दुकानों का किया मुआयना
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर दिख रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमों ने जनपद में स्थित शराब की दुकानों की जांच की गई। इस दौरान उनके स्टाक, बिक्री रजिस्टर आदि की जांच की गई।
चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी) यशवंत कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुवर वीरेंद्र मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित तीनों उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारियों ने तीनों तहसीलों का स्थलीय निरीक्षण किया। नामांकन कक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन कर रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्रों के क्रय व नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नामांकन प्रक्रिया के पश्चात् तीनों उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में शस्त्र दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा सभी एसडीएम व सीओ ने स्थानीय मदिरा की दुकानों (Liquor shops) का निरीक्षण किया।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसेंसों को जमा कराया जाए और क्षेत्र में भ्रमण कर गड़बड़ी फैलाने वालों पर नजर रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में धारा-144 लागू है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान मतगणना शुरू होने के 48 घंटा पहले से ही शराब की दुकानें (Liquor shops) बंद कर दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।