पूर्वांचल

नगर पंचायत सुरियावां में विनय चौरसिया के मुकाबले नंदलाल गुप्ता ने ठोंकी ताल

भदोही. नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब प्रत्याशियों को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह के आवंटन का इंतजार है। नाम वापसी के बाद ही मैदान में उतरने वाले दावेदारों की असली तस्वीर सामने आ पाएगी। दूसरी तरफ दिग्गज पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन कर अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।

यूपी बोर्ड एग्जाम 2023: हाईस्कूल में 89.78 और इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
UP Board Result में बेटियों का जवाब नहीः बालकों की अपेक्षा 20.36 फीसद अधिक बेटियां सफल

नगर पंचायत सुरियावां में भारतीय जनता पार्टी ने जहां समाजसेवी विनय चौरसिया को मैदान में उतारा है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तरफ से नंदलाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। अंतिम दिन सपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता ने पूरे जोश के साथ नामांकन किया। सपा प्रत्याशी के साथ विधायक जाहिद बेग, जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, हृदय नारायण प्रजापति, इस्राइल, संतोष यादव, नमन साहू, छुट्टन, रेनू मास्टर, बाबा मोदनवाल, अश्विनी साहू, संजय, चंदन मोदनवाल, सतीश गांधी समेत तमाम समर्थक और सपाई मौजूद रहे।

जनपद में दो नगर पालिका के साथ-साथ पांच नगर पंचायतें भी हैं। यहां अध्यक्ष और सभासद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो गई है। अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों की भारी भीड़ तहसील मुख्यालयों पर देखी गई। सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 49 और सभासद पद के लिए 302 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सातों निकायों से अध्यक्ष पद के लिए 102 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जबकि सभासद पद के लिए कुल 730 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया है। नाम वापसी के उपरांत यह संख्या कम भी हो सकती है।

Surprise inspection : बीएसए और बीईओ के निरीक्षण में 21 जिम्मेदार मिले गैरहाजिर
 दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, तीन दिन बाद भी नहीं धरा जा सका चोर
Hotel के कमरे में फंदे से लटकता मिला प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ का शव
अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button