भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रविवार की शाम चली तेज हवाओं के चलते धनतुलसी डेंगुरपुर (Dengurpur Ganga Ghat) में बना पीपे का पुल (pontoon bridge) टूट गया है। दो हिस्सों में बंटने के बाद पुल का दोनों हिस्सा पानी की लहरों पर गोते खा रहा है। भदोही और मिर्जापुर जनपद के जोड़ने वाला यह पुल स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस पुल के सहारे हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है।
बताया जाता है कि रविवार को दूसरे पहर बिगड़े मौसम की वजह से यहां भी आसमान परबादल छा गए और देखते ही देखते ही तेज हवाएं चलने लगीं। तेज हवाओं के प्रभाव में आने के कारण धनतुलसी डेंगुरपुर घाट पर बना पीपे का पुल टूटकर बह गया। बताया जाता है कि जिस वक्त यह पुल दो हिस्से में बंटा, तमाम लोग दोनों तरफ गंगा नदी पार करने की तैयारी में थे।
बताया जाता है कि पीपे का पुल टूटने से दो दर्जन से अधिक पीपे पानी में बह गए हैं। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग का कहना है कि शीघ्र ही पुल का निर्माण करवाकर आवागमन को बहाल किया जाएगा। बताते चलें कि भदोही जनपद से होकर गुजरने वाली गंगा नदी को पार करने के लिए जनपद में रामपुर और डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्के पुल की मांग लंबे समय से की जाती रही है। हालिया चुनावों में यह चुनावी मुद्दा भी बना था, लेकिन उसके बाद इसे बिसार दिया गया।
वर्ष 2021 में डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने रामपुर के गंगा घाट (Rampur Ganga Ghat) और डेंगुरपुर घाट ((Dengurpur Ganga Ghat)) पर पक्का पुल बनवाए जने की घोषणा की थी। इसके बाद ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रामपुर और डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल बनवाने की मांग संबंधित पत्र सौंपा था। डेंगुरपुर के साथ-साथ रामपुर घाट पर भी पक्के पुल की मांग लंबे समय से की जाती रही है।