चेयरमैन ने चलाया फावड़ा, नगर पंचायत सुरियावां में चल पड़ी विकास की गाड़ी
वार्ड संख्या आठ में नाला और इंटरलाकिंग का कार्य शुरू, पहली बैठक में स्वीकृत किए गए थे तीन करोड़ के कार्य
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय चुनावों के बाद से ठप पड़ी विकास की गाड़ी हौले-हौले रफ्तार पकड़ रही है। नगर पंचायत सुरियावां में गत माह स्वीकृत तीन करोड़ रुपये के कार्यों को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई। चेयरमैन विनय चौरसिया ने वार्ड संख्या आठ में फावड़ा चलाकर नाला व इंटरलाकिंग का कार्य का श्रीगणेश किया।
इसके पूर्व पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। विनय चौरसिया ने बताया कि गत माह हुई बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ रुपये का कार्यों पर मुहर लगाई गई थी। इसके पश्चात आज शनिवार को वार्ड आठ से विकास कार्य़ों का श्रीगणेश किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन कर रहा बीपीएमजी पब्लिक स्कूलः गौरांग राठी |
मोटरसाइकिल बनवाने आ रहे युवक की हादसे में मौत, बाल-बाल बचा छोटा भाई |
नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि इसी तरह से जल्द ही अन्य वार्डों में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। यह भी बताया कि जल निकासी, सड़क और विद्युत पोल की समस्या को भी दूर करने का प्रयास जारी है। इसके लिए कार्ययोजना अंतिम दौर में है। इस मौके पर ईओ शशिकांत, लिपिक विजय कुमार उपाध्याय, बाबू प्रेमचंद्र, लेखाकार आलोक कुमार, पंजाबी मोदनवाल, अशोक जलान, गोपाल, शिव प्रसाद उपाध्याय उपस्थित रहे।