भदोही (संजय सिंह). विकास खंड डीघ के महुआरी जंगीगंज निवासी यश मिश्र पुत्र सुरेश मिश्र ने नीट की परीक्षा में 720 में से 696 नंबर लाकर 2701 रैंक हासिल की है। यश की सफलता की खुशी पूरे गांव में मनाई जा रही है। यश मिश्र अपनी तैयारी डिजिटल लाइब्रेरी जंगीगंज में कर रहे थे।
डिजिटल लाइब्रेरी के प्रोपराइटर शशि कुमार दुबे अपने लाइब्रेरी के माध्यम से मुख्य अतिथि अनूप कुमार द्विवेदी द्वारा और यश मिश्र के माता-पिता द्वारा माल्यार्पण कर और मुंह मीठा करके सम्मानित किया गया।
यश मिश्र ने कहा कि मेरी सफलता श्रेय मेरी माता महिमा मिश्रा और पिता सुरेश मिश्र, जो पैसे से किसान हैं, को जाता है और बाकी डिजिटल लाइब्रेरी के प्रोपराइटर शशि दुबे ने भी बहुत सहयोग किया। इस अवसर पर नीरज दुबे, रामकुमार दुबे, कृष्ण कुमार दुबे, राज नारायण दुबे मौजूद रहे।
समय से उपलब्ध कराई जाए खाद और बीज, भाकियू (टिकैत) ने उठाई मांग
भदोही. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक रविवार को वहीदानगर में मल्लूराम बिंद की अध्यक्षता में हुई। सुबह नौ बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 12 बजे तक चली, जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए।
भाकियू ने हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में जिले से ज्यादा से ज्यादा किसानों से शामिल होने की अपील की गई, साथ ही शासन व जिला प्रशासन से मांग की गई कि जिस प्रकार थाना दिवस का आयोजन किया जाता है, उसी प्रकार 11 तारीख को सिंचाई बंधु एवं 19 तारीख को किसान दिवस का आयोजन किया जाए।
खरीफ की बुवाई के लिए धान एवं उरद, ज्वार, बाजरा सहित अन्य खरीफ की फसलों के बीज और उर्वरक की पर्याप्त मात्रा राजकीय कृषि बीज भंडारों एवं सहकारी समितियों पर समय से उपलब्ध कराई जाए। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए और उसे तत्काल लागू किया जाए।
इसके अलावा नीलगाय व छुट्टा मवेशियों को नियंत्रित करने केलिए व्यवस्था बनाई जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष मल्लूराम बिंद, हृदयतोष उपाध्याय, श्यामधर सिंह, राजेश सिंह पटेल, वंश बहादुर सिंह, धर्मेंद्र यादव, घनश्याम बिंद, श्यामधर यादव, राधेश्याम इंसान, एके चौबै मौजूद रहे।
One Comment