स्कूल चलो अभियान की पूर्णता को घर-घर दस्तक दे रहे शिक्षक और बच्चे
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने के बाद से ही बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा अनवरत स्कूल चलो अभियान (School Chalo Abhiyan) चलाया जा रहा है। शिक्षक और परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अपने क्षेत्र के घर-घर दस्तक दे रहे हैं। ताकि, स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल और शिक्षा से जोड़ा जा सके।
स्कूल चलो अभियान को गति प्रदान करते हुए मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बनकट और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकट के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चों ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को प्रत्येक बच्चे का नामांकन स्कूल में कराने का संदेश दिया। बच्चों ने- हम बच्चों ने ठाना है, अशिक्षा दूर भगाना है, बालक-बालिका एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान, के नारे भी लगाए। जिला आदर्श शिक्षक डा. ओमप्रकाश मिश्र ने लोगों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित किया।
इसके पूर्व एसआरजी विनयशंकर पांडेय ने झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि नये शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली को निकालने का सिलसिला जारी है। इस अवसर पर गिरीशचंद्र दुबे, अशोक कुमार गौतम, प्रियंका दुबे, भाष्कर मिश्र, रूबी जायसवाल, शैलेष रघुवंशी, सुमित कुमार, नीलम दुबे, मोहरा देवी, आदिता कनौजिया, कोमल देवी आदि मौजूद रहीं।