अवधराज्य

राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम करवाए भूमि विवादों का निस्तारणः जयजीत कौर

बारा तहसील दिवस में आई 236 शिकायतों में सिर्फ एक का मौके पर हुआ निस्तारण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा तहसील में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की शिकायतों की भरमार रही। उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र के कुल 236 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।

इन शिकायतों में सिर्फएक मामले का त्वरित निस्तारण कराया जा सका। 236 मामलों में 137 प्रार्थनापत्र आए। इसी तरह पुलिस विभाग के कुल 44, विकास के 37, विद्युत विभाग से जुड़े दो मामले आए। इसके अलावा अन्य शिकायतें अलग-अलग विभागों से संबंधित रहीं।

उपजिलाधिकारी बारा ने कहा, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। राजस्व के जितने भी मामले आ रहे हैं, इन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग की टीम पुलिस की मदद के साथ मौके पर जाकर निस्तारण करवाए और उभयपक्ष की मौजूदगी में दोनों की सहमति प्राप्त करे।

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता दिया जाए। एसडीएम ने अन्य विभागों सेजुड़ी शिकायतों को संबंधित पटल पर भेजे और शीघ्र निस्तारित करने का निर्दश दिया है। समाधान दिवस में एसीपी बारा संतलाल सरोज, तहसीलदार नायब तहसीलदार बारा व शंकरगढ़ खंड विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी जसरा, बारा विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू निषाद, कानूनगो लेखपाल सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button