प्रयागराज (राहुल सिंह). बलात्कार के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को कोरांव पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के बगल स्थित एक अन्य दुकान के पास से की गई है। पूछताछ के बाद दोनों काचालान भेज दिया गया है।
कोरांव के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती ने बताया कि धारा 376, 323, 504, 5/6 पाक्सो एक्ट में विशाल कुमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा (गोविंदनगर, कस्बा कोरांव) और संजय कुमार उर्फ मोनू पुत्र स्व. ठाकुर प्रसाद (गोविंदनगर, कस्बा कोरांव) वांछित चल रहे थे।
बुधवार को मुखबिर की सूचन पर विशाल और संजय कुमार कोजीवन ज्योति अस्पताल के पास से गिरफ्तार करलिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अबू तालिब जैदी, शिवशंकर यादव, कांस्टेबल योगेंद्र यादव, सत्यप्रकाश शामिल रहे।