अवध

अपीलः कभी भी हो सकता है ब्रेक डाउन, बिजली और पानी बचाकर रखें

प्रयागराज/प्रतापगढ़ (आलोक गुप्ता). विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 16 मार्च की रात 10 बजे से बिजली कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल में 27 लाख बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं। संघर्ष समिति ने चेतावनी भी दी है कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान यदि किसी की गिरफ्तारी की गई तो यह प्रदर्शन अनिश्चित काल के बढ़ा दिया जाएगा साथ ही जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।

ताजा खबर
बिजली कर्मियों की हड़ताल को इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन का समर्थन
मेजा ऊर्जा निगम की मदद से सीएचसी मेजा में लगाया जाएगा हेल्थ एटीएम

बिजली कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए संघर्षरत कर्मचारियों ने ही आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब तक उनकी हड़ताल का कोई हल नहीं निकलता है, तब तक सभी उपभोक्ता सहयोग बनाए रखें। बिजली विभाग के कर्माचारियों की तरफ से कहा गया है कि 16 मार्च की रात दस बजे से कभी भी ब्रेक डाउन (break down) हो सकता है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने घर पर पानी स्टोर करके रखें। इन्वर्टर का इस्तेमाल कम से कम करें। ताकि उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

विभिन्न मांगों को लेकर बिजली विभाग का यह प्रदेश व्यापी प्रदर्शन चल रहा है। बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति को विभिन्न विभागों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। गुरुवार को सूबे की राजधानी में संयोजक शैलेंद्र दुबे की अगुवाई में विशाल प्रदर्शन किया गया। हालांकि, संघर्ष समिति की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और खाली पड़े उपकेंद्रों को अलग-अलग विभागों के अफसरों के हवाले कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। आपूर्ति को बनाए रखने के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button