पूर्वांचल

नगर निकाय के कई विकास कार्यों को अनुमति

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नगर निकायों की बैठक

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगर निकायों द्वारा दिए गए विकास व निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा अपने-अपने टाइड एवं अनटाइड फंड के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के समक्ष रखा। जिसमें नगर पालिका/नगर पंचायत भदोही, ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, घोषिया, खमरिया, गोपीगंज  एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों द्वारा निर्माण, विकास कार्य और मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराने के लिए प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ेंः यूपी में अंग्रेजों की बनाई जेल नियमावली बदलीः मंगलसूत्र पहनने की छूट

इन प्रस्तावों में नाला निर्माण, वाटर कूलर, पेयजल पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट, कायाकल्प योजना के माध्यम से स्कूलों का टायलीकरण, नगर निकायों में डस्टबिन, हैडंपंप, सड़क निर्माण, डंपिंग ग्राउंड एवं नगर निकायों में साफ सफाई के यंत्रों के क्रय करने का प्रस्ताव शामिल है।

जिलाधिकारी ने स्वीकृत किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। जिन कार्यों को स्वीकृति नहीं मिल पाई, उन कार्यों को लेकर सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के सापेक्ष विशेषज्ञ से प्रमाणित कराते हुए पुनः बैठक में कमेटी के समक्ष प्रस्ताव रखें।        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेंद्रपति त्रिपाठी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, कीमती उपकरण बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button