भदोही (राजकुमार सरोज). बहुत से गांव और बस्तियां आज भी ऐसी हैं, जहां बिजली की रोशनी अभी तक पहुंच नहीं पाई है। इन्ही बस्तियों में नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या दो सुभाषनगर (मलेपुर) भी शामिल है। इस बस्ती में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।
नगर पंचायत में जनसमस्या सुनवाई के दौरान यहां बिजली नहीं होने का मुद्दा उठाया गया था। इसके लिए चेयरमैन विनय चौरसिया ने प्रयास शुरू किया और एसडीओ व जेई के साथ वार्ड संख्या दो मलेपुर में बिजली के कार्य का सर्वे किया गया।
मलेपुर की दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि नेता आते थे और वोट लेकर चले जाते थे, लेकिन मूलभूत सुविधाएं भी उन्हे नहीं मिल पाती थीं। अब शनिवार को किए गए सर्वे के बाद से लोगों में जल्द ही बिजली मिलने की उम्मीद जगी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व इस वार्ड में बैठक कर नागरिकों की समस्या सुनी थी। प्रमुख समस्याओं में रास्ता, बिजली, पानी की समस्या आई थी, जिसके समाधान के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ सर्वे किया गया है। जल्द से जल्द विद्युत पोल लगवाकर सभी घरों में बिजली की सप्लाई दी जाएगी इस दौरान विजय वर्मा, विनय गौतम, रोहित, विक्की, सुरेश गौतम, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।