प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). अपहरण के मामले में एक अभियुक्त को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रायपुर तियाई के पास से की गई है।
इस मामले का मुकदमा 28 अगस्त, 2024 को बीएनएस की धारा 137(2), 87, 131, 352 के तहत दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के पश्चात पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। थाना प्रभारी लालगंज नीरज यादव ने बताया कि एसआई अशोक कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त सचिन सरोज पुत्र रामफल सरोज (निवासी ग्राम जौदहा, सलवन, रायबरेली) को क्षेत्र के रायपुर तियाई के पास गिरफ्तार करलिया।
सुखद जीवन की कामना संग दी विदाई
प्रतापगढ़. अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी निरीक्षक पेशकार चंद्रभान सिंह को रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने माला पहनाकर सुखद जीवन की कामना की। इस दौरान साथी पुलिस कर्मियों ने उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना संग उपहार भी भेंट किया।