जाम से बचने के लिए स्कूल प्रबंधन ने बदला समय, आधा घंटा आगे-पीछे खुलेंगे स्कूल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूलों की वजह से लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर सभी स्कूल प्रबंधन ने स्कूलों के समय में फेरबदल किया है। अब प्रत्येक स्कूल में खुलने के समय में 30 मिनट का अंतर रहेगा। पुलिस कमिश्नर के साथ हुई इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व यातायात निरीक्षक भी मौजूद रहे।
जिसमें स्कूल प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पास-पास स्थित स्कूलों के लिए क्लस्टर बनाया गया। एक ही रेडियस में स्थित स्कूलों के खुलने में 30 मिनट का गैप दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक जूनियर और सीनियर सेक्शन में भी कम से कम 30 मिनट का अंतर रहेगा।
यह भी पढ़ेंः मौनी अमावस्याः माघ मेला परिक्षेत्र में बाहरी ड्रोन कैमरे पर रहेगी नजर
यह भी पढ़ेंः माघ मेला में निहारिए 1794 में रची गई पांडुलिपिः चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचर्यों के साथ हुई बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किए जाने और विद्यालयों के आस-पास लगने वाले जाम के निराकरण को लेकर विद्यालय की तरफ से भी विचार रखे गए।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में आज संगम सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा, लंबित मामलों के निस्तारण के लिए जो भी विधिक कार्यवाही की जानी है, उसे समय सीमा में पूरा किया जाए। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।