पंचायत उपचुनावः 29 मतों से चुनाव जीत शिवशंकर बने बहपुरा के प्रधान
भदोही (संजय मिश्र). पंचायत की रिक्त सीटों पर हुए मतदान की गणना आज ब्लाक मुख्यालय पर करवाई गई। विकास खंड डीघ परिसर में हुई मतगणना में बहपुरा उपरवार ग्राम पंचायत के शिवशंकर यादव प्रधान निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्होंने 29 मतों से निकटतम प्रतिद्वंद्वी फ़ोटो देवी को पराजित किया है।
बताते चलें कि यहां के प्रधान की हत्या हो गई थी, इसके बाद से यह सीट रिक्त चल रही थी। बहपुरा उपरवार के उपचुनाव में चार अगस्त को वोट डाले गए थे। मृतक प्रधान की पत्नी फ़ोटो देवी और शिवशंकर यादव चुनाव मैदान में थे। प्रथम चक्र की गणना से ही शिवशंकर यादव ने बढ़त बना ली थी। विजेता प्रत्याशी को कुल 540 मत मिले, जबकि फ़ोटो देवी 511 मत पाकर चुनाव हार गईं। कुल 24 मतपत्र अवैध पाए गए।
यह भी पढ़ेः नारीबारी बार्डर पहुंचे एसएसपी, शंकरगढ़ में विवेचना कक्ष का लोकार्पण
रिटर्निंग अधिकारी अमितेश सिंह व बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव ने निर्वाचित ग्राम प्रधान को प्रमाणपत्र दिया। वहीं बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक ब्लाक परिसर के बाहर डटे रहे। कहीं अति उत्साह में विवाद न हो, इस पर थाना प्रभारी कोइरौना जयप्रकाश यादव चेतावनी देते रहे। जीत के बाद प्रत्याशी को अपने वाहन में बैठाकर घर छोड़ा।
बता दें कि प्रथम राउंड की गणना में शिवशंकर को 198 मत तो फ़ोटो देवी को 116 मत मिले। द्वितीय राउंड में फ़ोटो देवी को कुल 190 और शिवशंकर को 186 मत प्राप्त हुए। अंतिम राउंड में फ़ोटो देवी ने 205 मत हासिल किए जबकि शिवशंकर को 156 वोट मिला। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थाना प्रभारी जेपी यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जुलूस आदि नहीं निकालने दिया गया।
क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर भुनेश्वर पांडेय भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहे। परिणाम आने पर जीते हुए प्रत्याशी के एक समर्थक को हूटिंग करने के मामले में हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेः साइबर सेल ने बचत खाते में वापस करवाई रकम