समाजवादी पार्टी को झटकाः एमएलसी प्रत्याशी कीर्ति कोल अभ्यर्थन निरस्त
लखनऊ (The live ink desk). विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा कम आयु के कारण निरस्त कर दिया गया है। यह समाजवादी पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। कीर्ति का नामांकन खारिज होने के बाद सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों का निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।
दो सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जनजातीय समाज से ताल्लुक रखने वाली कीर्ति कोल को अपना प्रत्याशी बनाया था। कीर्ति ने सोमवार को नामांकन भी किया था। दूसरी तरफ भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को मैदान में उतारा था।
यह भी पढ़ेंः लूट की नीयत से आए बदमाशों ने दंपति पर किया हमला, बुजुर्ग की मौत
मंगलवार को जब नामांकन पत्रों की जांच हुई तो कीर्ति कोल के नामांकन पत्र में खामियां पाई गईं। जिसके आधार पर कीर्ति का पर्चा निरस्त कर दिया गया। समाजवादी पार्टी ने जनजातीय समुदाय से प्रत्याशी उतारकर बड़ा दांव खेला था, लेकिन नामांकन खारिज होने से यह दांव उलटा पड़ गया।
कीर्ति कोल का नामांकन पत्र उम्र कम होने की वजह से खारिज किया गया है। विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए प्रत्याशी की आयु कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए लेकिन समाजवादी पार्टी की विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई है।
यह भी पढ़ेंः रास्ते में टूटकर गिरे बिजली के तार ने ली युवक की जान