वाटर सप्लाई वाली मोटर जलने से आई थी समस्या
भदोही (संजय सिंह). नगर के जमुनीपुर कालोनी में मोटर जल जाने के कारण पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ था। मंगलवार को जली मोटर को गुरुवार को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा सका। लगभग 36 घंटे बाद टोंटी से पानी आने पर जमुनीपुर कालोनी के लोगों ने राहत की सांस ली।
बृहस्पतिवार शाम पांच बजे पालिका कार्मियों के अथक प्रयास से पेयजल आपूर्ति बहाल हो सकी। कालोनी निवासी पंकज सिंह ने बताया कि पंप की मोटर जल जाने पर सभासद के सहयोग से तत्काल मोटर उपलब्ध कराई गई। बुधवार दिनभर लगकर पालिका कार्मियों ने मोटर बदली और जब पंप चालू किया तो विद्युत तार में फाल्ट आ गया।
नगर पालिका के लाइनमैन ने जब जांच की तो पता चला कि मोटर में कुछ खराबी है, जिसकी वजह से वह लोड नहीं ले रही है और शार्ट सर्किट हो रहा है।
इस पर पूरे मामले की जानकारी पालिका चेयरमैन को दी गई और पालिका से सही मोटर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। सभासद व अन्य स्थानीय लोगों के प्रयास से बृहस्पतिवार सुबह ही पालिकाकर्मी मोटर लेकर पहुंचे और शाम पांच बजे तक मोटर बदलकर जलापूर्ति बहाल की गई।
इधर, कालोनीवासी दो दिन पेयजल के लिए परेशान रहे। हैंडपंप व निजी सबमर्शिबल पंप पर पानी के लिए भीड़ लगी रही। कालोनीवासी राजेंद्र प्रसाद गिरी ने कहा कि पहली बार जब मोटर आई, तभी जांच कर लेते तो बुधवार ही आपूर्ति बहाल हो जाती, लेकिन लापरवाही से काम किया गया।
जेई (जलनिगम) रवि विश्वकर्मा ने बताया कि मोटर बदलने में पूरी पाइप निकालने के बाद पुनः मोटर फिटकर पाइप डालनी पड़ती है। सुबह सात बजे से ही कार्मियों को लगा दिया गया था। शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल करा दी गई।