चेयरमैन सुरियावां ने नगर पंचायत प्रशासन से मांगा जवाब
भदोही (राजकुमार सरोज). मछली पालन के लिए दिए गए तालाब में मछली पालन करने के स्थान पर कुछ माफियाओं ने तालाब की मिट्टी का ही सौदा कर दिया। सोमवार को मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन ने लेखपाल को मौके पर भेजा तो दूसरी तरफ नगर पंचायत सुरियावां के चेयरमैन विनय चौरसिया ने ईओ को पत्र भेजकर इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है कि किन परिस्थितियों में तालाब की मिट्टी बेची गई और पट्टे के तालाब में व्यक्तिगत जेसीबी से क्या करवाया जा रहा है।
फिलहाल चेयरमैन के द्वारा ईओ को लेटर लिखे जाने से नगर पंचायत प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में मंगलवार को ईओ से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।
बताते चलें कि सुरियावां में मछली पालन के लिए आवंटित तालाब की मिट्टी बेचने का प्रकरण सोमवार को सामने आया। बताया जाता है कि नगर पंचायत द्वारा मछली पालन के लिए तालाबों का पट्टा दिया गया था। नगर पंचायत के कुछ कर्मकारियों को मिलाकर तीन-चार दिन से दो तालाबों में जेसीबी लगाकर उसकी मिट्टी खोदी जा रही हैऔर मिट्टी को अन्यत्र ले जाया जा रहा है।
जैसे ही यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया को मालूम हुई तो उन्होंने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना नगर पंचायत में तैनात बड़े बाबू को दे दी थी। पहले दिन ईओ ने इस प्रकरण की जानकारी से ही इनकार कर दिया था। जबकि एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर स्थलीय जांच करवाई थी।