देश हित में कठोर फैसले के लिए जाने जाते हैं लौहपुरुषः गोरखनाथ
भदोही (संजय मिश्र). हीरानंद पांडेय इंटर कालेज (बेरवां, पहाड़पुर) में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं.गोरखनाथ पांडेय ने लौहपुरुष के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
गोरखनाथ पांडेय ने कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौहपुरुष के नाम से देश हित में उनके द्वारा लिए गए कठोर फैसले के लिए जाना जाता है। उपस्थित छात्र-छात्राओं को पूर्व सांसद ने स्वच्छता आदि सामाजिक कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हंसराज सिंह, अखिलेश पांडेय, नीलेश पांडेय, मनोज पांडेय, लालजी गौतम, फूलचंद गुप्ता सहित छात्र छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः “मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखूंगा…”
यह भी पढ़ेंः पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई लौहपुरुष की जयंती
इसी क्रम में खेदौपुर कोइरौना स्थित विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटर कालेज के खेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और वृत्ताकार मानव श्रृंखला बनाई गई। बच्चों को लौहपुरुष के जीवन से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक पं.करूणा शंकर पांडेय, डॉ अभिषेक पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, विजय यादव मौजूद रहे।