Sixth Phase: छह बजे तक 54 फीसद मतदान, प्रयागराज में पूर्व सांसद रेवतीरमण सिंह से कहासुनी
लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छठवें चरण के लिए सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दिनभर शांतिपूर्ण ढंग से चला। कुछेक सीटों पर छिटपुट विवाद, मशीनों के खराब होने, वोटर लिस्ट में नाम न होने और मतदान के बहिष्कार की खबरें भी रहीं। प्रयागराज में करेली के साठ फीट रोड पर स्थित लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में बने पोलिंग सेंटर में पूर्व सांसद कुंवर रेवतीरमण सिंह (कांग्रेस प्रत्याशी के पिता) बिना पास के ही अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने मना किया। इस दौरान एसीपी पुष्कर वर्मा से पूर्व सांसद की तीखी बहस होगई। इसके बाद पूर्व सांसद को उनकी गाड़ी के साथ करेली थाने ले जाया गया, जहां शाम 5.45 बजे सांसद को करेली थाने से छोड़ दिया गया, लेकिन पूर्व सांसद ने जाने से ही मना कर दिया और कहा कि वह अपने कार्य़कर्ताओं का इंतजार कर रहे हैं। अबवह धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान करेली थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा।
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीपी रमित शर्मा, डीसीपी सिटी दीपक भूकर, डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा पांडेय, एसीपी संतलाल सरोज समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिनभर मोबाइल रहे। आज हुए मतदान में यूपी की कुल 14 सीटों के लिए वोट डाले गए। सुबह नौ बजे तक 12.33 फीसद मतदान हुआ। इसके बाद 11 बजे तक 27.06 प्रतिशत, एक बजे तक 37.23 फीसद, तीन बजे तक 43.95 फीसद और पांच बजे तक 52.02 फीसद वोटिंग हुई।
छह बजे तक कुल हुए औसत मतदान की जानकारी देते हुए सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि छठवें चरण के लिए 14 सीटों पर 54 फीसद औसत मतदान हुआ है। साल 2019 में इन्ही 14 सीटों पर 54.49 फीसद वोटिंग हुई थी। बताया कि सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 55.50 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 51.60, फूलपुर में 48.94 इलाहाबाद में 51.75, अंबेडकरनगर 61.54, श्रावस्ती 52.76, डुमरियागंज 51.94, बस्ती 56.67, संतकबीरनगर 52.63, लालगंज 54.14, आजमगढ़ में 56.07, जौनपुर में 55.52, मछलीशहर 54.43 और भदोही में 53.07 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।
छठवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर और सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरुष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम छह प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
इन 14 लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,69,874 (दो करोड़, 70 लाख, 69 हजार, 874) हैं, इसमें 1,43,30,361 पुरुष (एक करोड़, 43 लाख, 30 हजार, 361) और 1,27,38,257 महिला (एक करोड़, 27 लाख, 38 हजार, 257) मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर के रूप में 1256 मतदाता भी पंजीकृत हैं।
छठवें चरण के चुनाव में मतदान के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 17,113 रही, जबकि इन केंद्रों पर 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) बनाए गए थे, जिसमें से 3978 क्रिटिकल श्रेणी के हैं। कुल मतदेय स्थलों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर (14 हजार, 480 मतदेय स्थल) रहेगी। लाइव वेबकास्टिंग की निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तीनों स्तरों पर किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 5,057 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। छठवें चरण में कुल 293 आदर्श मतदेय स्थल एवं 86 महिला, 52 दिव्यांग और 63 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
2 Comments