नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की बाइक टकराई, तीन की मौत
मृतकों में दो प्रयागराज जनपद और एक भदोही जिले का निवासी
कृष्ण कुमार द्विवेदी
वाराणसी/भदोही. सोमवार को नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। मृतकों में दो कांवड़िए प्रयागराज जनपद के और एक भदोही जिले का निवासी था। यह हादसा वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर छोटी खजुरी के समीप हुआ। जिसमें प्रयागराज से एक बाइक पर तीन कांवड़िए जलाभिषेक के लिए वाराणसी जा रहे थे। जबकि दूसरी तरफ से दो कांवड़िए जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे।
हादसे की सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भी मौके पर पहुंचे और घायल दो कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि असमय काल-कवलित हुए तीन कांवड़ियों के शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः पश्चिमांचल बदायूं में कांवड़ियों के समूह पर पथराव, दर्जनभर जख्मी
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के नैनी कोतवाली क्षेत्रके महेवा निवासी अंकित (30), श्यामबाबू (28) और सनई का पुरवा निवासी विजय पटेल (33) एक बाइक पर सवार होकर जलाभिषेक केलिए काशी विश्वनाथ धाम जा रहे थे। जैसे ही तीनों एनएच पर छोटी खजुरी के समीप पहुंचे, जलाभिषेक कर लौट रहे कांवड़िया दीपक तिवारी (29) व तेजधर (30) निवासी गुलौरी, उपरवार, अमिलौर की बाइक से आमने-सामने टक्कर होगई।
तेज रफ्तार में हुई टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार इधर-उधर गिर पड़े। इस दर्दनाक हादसे में विनय पटेल, अंकित और तेजधर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि श्यामबाबू और दीपक तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी के साथ एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ेंः बैंक की याचिका खारिज, बुजुर्ग को 30 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश