The live ink desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आधिकारिक यात्रा पर पोलैंड पहुंच गए हैं। इस विजिट में नरेंद्र मोदी पोलैंड के साथ-साथ यूक्रेन भी जाएंगे। बुधवार को पोलैंड पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- मैं अभी पोलैंड पहुंचा हूं। इस यात्रा से भारत-पोलैंड संबंधों को गति मिलेगी और हमारे दोनों देशों को लाभ होगा। भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी ऊर्जा हमारे देशों को जोड़ने वाले मजबूत संबंधों का प्रतीक है।
इसके पूर्व पीएम ने भारत से रवाना होने से पूर्व इस यात्रा की जानकारी दी और लिखा- वह यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जा रहे हैं। यह यात्रा पुरानी चर्चाओं को आगे बढ़ाने की और भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरा करने का अवसर होगी।
पीएम ने कहा, हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। हम इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित होने की उम्मीद करते हैं।
गौरतलब है कि बीते 30 साल में कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपीय देश पोलैंड की भी यात्रा कर रहे हैं। बीते 50 सालों में वह (नरेंद्र मोदी) पहले प्रधानमंत्री हैं, जो पोलैंड की राजधानी वारसा पहुंचे हैं।
इन दो देशों की यात्रा का समापन 23 अगस्त को होगा। प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा ऐसे समय कर रहे हैं, जब यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया है और यह लड़ाई और तेज होती जा रही है।
माना जा रहा है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर बड़ी जवाबी कार्रवाई कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस यात्रा की बहुत चर्चा है। अमेरिका और यूरोप के देशों का कहना है कि रुस-यूक्रेन युद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रुकवा सकते हैं। कुल मिलाकर भारत समेत अंतरराष्ट्रीय मीडिया की निगाह मोदी की इस यात्रा पर टिकी हुई है।