पूर्वांचल

हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स को मेहनत के बदले मिला Tablet और सम्मान

कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ समेत जनप्रतिनिधियों ने टैबलेट, प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा- 2023 में टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले टॉपरों को “मेधावी विद्यार्थी सम्मान-2023” प्रशस्ति पत्र व टैबलेट देकर सीडीओ यशवंत कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेधावी छात्रों द्वारा तकनीक व नवाचार का प्रयोग करते हुए जीवन के प्रगति पथ में आगे बढ़ने में टैबलेट सहायक होगा। नगर पंचायत ज्ञानपुर अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेधावियों को टैबलेट व प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही कहा कि इसी तरह से आगे की परीक्षाओं में भी लगन व मेहनत से पढ़ते हुए जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें।

आपका रक्तदान किसी को दे सकता है जीवनदानः गौरांग राठी
दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मारपीट के मामले में की थी लापरवाही

जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र का वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम में इंटरमीडिएट के टॉपर रमेशचंद्र मौर्य, अजय कुमार पांडेय, लक्ष्मीशंकर मौर्य, शिवराम यादव, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्र, उमेश तिवारी, अरविंद कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार, राम सजीवन यादव और हाईस्कूल में महेंद्र कुमार यादव, सियाराम गुप्ता, जीतेंद्र कुमार मौर्य, मुरारी लाल बिंद, श्रीराम पांडेय, राम सिंगार, राजेंद्र पांडेय, शिवशंकर यादव, माताप्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। मेधावियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नकल विहीन परीक्षा की सराहना की और मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना चलाने के लिए आभार व्यक्त किया।

 विश्व रक्तदान दिवसः आनलाइन व्याख्यान में छात्राओं ने पूछे सवाल, दूर हुईं भ्रांतियां
बच्चे की चाह में गोपी की दी गई थी बलिः हत्यारन सौतेली मां, तांत्रिक समेत चार गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button