पूर्वांचल
राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने वाले बच्चों को एसपी ने किया पुरस्कृत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जन ने सहयोग किया था। इसमें रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों ने भी राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया था और लोगों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की थी।
बच्चों द्वारा यह प्रदर्शन पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) उमेश्वर सिंह की अगुवाई में किया गया था। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने पुलिस हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चलाए गए जागरुकता कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ेंः नौसेना में शामिल हुआ महाबलीः भारत को मिला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant
यह भी पढ़ेंः विभाव क्रोध तो स्वभाव क्षमा का प्रतीक: सुरीश्वर महाराज