Municipal elections 2023: उड़नदस्ता टीम को कार से मिले दस लाख रुपये
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में जुटे प्रशासन को आज बड़ी कामयाबी मिली है। जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से ₹10,00,000 रुपये नगद बरामद किया है।
निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद में अलग-अलग स्थानों पर टीमें लगाई गई हैं। इसी क्रम में जनपदीय सीमा पर भी बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस व प्रशासनिक उड़नदस्ता टीम द्वारा बुधवार को को दौरान चुनाव संबंधी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान भदोही थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने चार पहिया वाहन से ₹10,00,000 (दस लाख रुपये) कैश बरामद हुए।
कैश के संबंध में कार सवार लोगों से जानकारी चाही गई, लेकिन वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके और न ही कोई दस्तावेज उपलब्ध करा सके। इसके बाद रुपये को कब्जे में लेते हुए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। नगदी बरामद करने वाली एफएसटी टीम में नंद कुमार यादव (ADO), एसआई राम सिंहासन पांडेय, आरक्षी अंकुश भारतीय व अर्पित यादव शामिल रहे।
चेकिंग के दौरान 29 पाउच शराब संग धरा गया तस्करः कोइरौना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 29 पाउच शराब बरामद हुई है। कोइरौना पुलिस ने बताया कि बुधवार को थाने की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अभियुक्त प्रेम सागर उर्फ प्रेमी पुत्र धिनहू (निवासी कालिका नगर, कोइरौना) को गिरफ्तार किया गया, उसके कब्जे से 29 पाउच ब्लू लाइम शराब बरामद हुई है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया गया है।