भदोही (संजय सिंह). औराई पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी प़ड़ाव फ्लाईओवर के नीचे से की गई है। दोनों पिकअप पर दो मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। दोनों के खिलाफ सुसंगतधाराओं में केस दर्ज करते हुए चालान भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि रात्रि में चौकी बाबू सराय, थाना औराई पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कटका पड़ाव सर्विस लेन फ्लाईओवर के पास से बोलेरो पिकअप में दो गायों कीतस्करी की जा रही थी, जिन्हे लेकर तस्कर बिहार जा रहे थे।
एसआई सोहेल खान ने बताया कि चेकिंग के दौरान धरे गए तस्कर राहुल यादव पुत्र अमर सिंह यादव (निवासी खोदायपुर, बगईखुर्द, उतरांव, प्रयागराज) और ओमप्रकाश यादव पुत्र अमर सिंह यादव (निवासी उपरोक्त) के खिलाफ धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। दोनोंकाचालान भेज दिया गया है।