ताज़ा खबरभारत

रेप और हत्या से नहीं होनी चाहिए कोलकाता की पहचानः सौरभ गांगुली

मेडिकल कालेज की ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर जताई चिंता

The live ink desk. कोलकाता के एक मेडिकल कालेज में ट्रेनी डाक्टर (एमडी की छात्रा) के साथ रेप और हत्या की घटना पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप व हत्या की घटना एक दिन पहले की ही है। इस मामले में एक स्थानीय नेता पर आरोप लगा है। मेडिकल छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या की घटना पर सौरभ गांगुली ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। हर जगह सब कुछ हो सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गांगुली ने आगे कहा, इसलिए सीसीटीवी कैमरा और सिक्योरिटी सिस्टम को एकदम चुस्त-दुरुस्त रखना चाहिए और इन सभी चीजों को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा यह घटना अस्पताल में हुई, दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा, पृथ्वी पर हर जगह इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

आगे उन्होंने कहा, भारत एक बेहतरीन देश है। कोलकाता भी खूबसूरत जगह है। एक घटना को लेकर किसी शहर के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। वहीं विनेश फोगाट के मामले पर गांगुली ने कहा, मुझे इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि जब वह फाइनल तक पहुंची होंगी तो उन्होंने सही तरीके से नियम का पालन करके क्वालीफाई किया होगा।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, जब आप फाइनल में पहुंचते हैं तो फिर आप स्वर्ण पदक या फिर रजत पदक जीतेंगे ही। उसे सही तरीके से या फिर गलत तरीके से अयोग्य घोषित किया गया था। मुझे नहीं पता, लेकिन उसे कम से कम रजत पदक मिलना चाहिए था। गांगुली ने कहा मेडिकल छात्रा को न्याय मिलना चाहिए, यही सबसे बड़ी बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button