TMU के मेडिकल स्टुडेंट्स में कोलकाता कांड को लेकर उबाल, जताया विरोध
मुरादाबाद. कोलकाता में मेडिकल की पीजी ट्रेनी की रेप के बाद हत्या के प्रकरण को लेकर देशभर के डाक्टरों में गुस्सा है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डाक्टर्स ने भी कैंडल मार्च निकालकर घटना पर रोष जाहिर किया।
टीएमयू मेडिकल हॉस्टल के इवेंट्स क्लब की ओर से सैकड़ों एमबीबीएस और एमडी स्टुडेंट्स ने कैंडल लाइट के संग आक्रोश का इज़हार किया। ये स्टुडेंट्स बैनर्स लिए डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ़ जस्टिस की डिमांड कर रहे थे। इससे पूर्व कोलकाता के इस वीभत्स कांड की शिकार डॉक्टर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कोलकाता की शिकार ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर गुस्साए सैकड़ों मेडिकल स्टुडेंट्स के बीच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एनके सिंह, डीन मेडिकल एकेडमिक्स प्रो. एसके जैन,वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह, डा. साधना सिंह, डा. आमिर शेख, डा. सदफ अली मौजूद रहे।
कोलकाता में दरिंदगी की शिकार 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि सभा से पूर्व वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा, सूबे की सरकारों के साथ केंद्र सरकार को भी मेडिकल स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। हादसे की शिकार प्रशिक्षु डॉक्टर के परिजनों को यथा संभव वित्तीय मदद के अलावा सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाए।
कोलकाता कांड की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। प्राचार्य प्रो. एनके सिंह ने मेडिकल छात्राओं को आह्वान किया, वे आत्मरक्षा के गुर सीखें, ताकि वे संकट की घड़ी में अपनी रक्षा कर सकें। मेडिकल हॉस्टल के वार्डन डा. मधुसदन, सुषमा भदौरिया भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहे।
स्टुडेंट्स वी वांट जस्टिस, वी वांट प्रोटेक्शन, ट्रेनी डॉक्टर को जस्टिस मिले…सरीखे डिमांड्स के बैनर्स हाथों में लिए हुए थे। कैंडल लाइट विरोध प्रदर्शन में में डा. आशीष गोयल, डा. आकाश गांधी के अलावा रितिका सिंघई, पूर्ति पोपली, दीक्षिता, माही जैन, अभिलाषा शर्मा, दीपिका सिंघल, मयंक सराफ,आदिन जैन, पराग वार्ष्णेय, श्रीश सौरभ शामिल रहे।