अवधताज़ा खबरराज्य

कुवैत अग्निकांडः सीएम ने दो परिवारों को दी पांच-पांच लाख की सहायता

जम्मू के शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले में घायलों को भी एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद

गोरखपुर. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुवैत अग्निकांड और जम्मू के शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले के मृतकों व घायलों को आर्थिक सहायात प्रदान की है। गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले गोरखपुर के दो कामगारों के परिजनों पांच-पांच लाख और शिवखोड़ी (जम्मू) में हुए आतंकी हमले के घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सीएम ने आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों कुवैत में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से चार दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 95 फीसद से अधिक भारतीय थे। असमय काल कवलित होने वालों में गोरखपुर के सदर तहसील क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता और कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्रालय और कुवैत में भारतीय दूतावास से संपर्क कर उनके शवों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई। शनिवार को दोनों मृतकों के शव घर लाए गए और ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।

रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। सीएम ने अंगद गुप्ता की पत्नी रीता देवी और जयराम गुप्ता की पत्नी सुनीता को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं।

दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू के शिवखोड़ी में बीते दिनों हुए आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी राजेश, रिकसोना, भैरोपुर निवासी गायत्री और सोनी को भी एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान दिया। रिकसोना की आर्थिक सहायता का चेक उनके पति राजेश ने प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और कहा कि सरकार इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी।

उल्लेखनीय है कि शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की टीम को घायलों के इलाज और वहां फंसे श्रद्धालुओं को सकुशल उनके घर वापस लाने के लिए लगाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button