एक लाख रुपये की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). अंतू थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को 16.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की बाजारू कीमत एक लाख रुपये बताई गई है। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को अंतू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन अंतू के पास एक अभियुक्त को धर दबोचा।
उप निरीक्षक अंकित सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ स्टेशन के पास से विनोद मिश्र पुत्र स्व. देवतादीन मिश्र (निवासी सतीगंज, अंतू) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 16.34 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ेंः करोड़पति निकला कार्यपालक इंजीनियरः नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
यह भी पढ़ेंः पुलिस हिरासत से फरार आदित्य राणा पर एक लाख रुपया के इनाम