यातायात जागरुकता माह का शुभारंभः हेलमेट और सीटबेल्ट अपनाएं, फोन को हाथ भी न लगाएं
पुलिस लाइनमें एसपी ने किया यातायात जागरुकता माह का शुभारंभ
पहले दिन विभूति नारायण इंटर कालेज के बच्चों ने निकाली रैली
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). एक नवंबर को जनपद में यातायात जागरुकता माह का शुभारंभ किया गया। पुलिस लाइन में एसपी डा. अनिल कुमार, एएसपी राजेश भारती, सीओ ट्रैफिक रामलखन मिश्र सहित सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी में माहभर चलने वाले जागरुकता कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: SBI के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने उड़ाए 10 हजार रुपये
यातायात जागरूकता के लिए माह नवंबर में प्रतिदिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में प्रथम दिन विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसपी ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन से पाल तिराहा, हरिहर नाथ मंदिर, दुर्गागंज तिराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन ज्ञानपुर पहुंचकर समाप्त हुई।
यह भी पढ़ेंः गंगा को करीब से जानना है तो गंगा पुस्तक प्रदर्शनी को है आपका इंतजार
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: सुखद जीवन की कामना संग सेवानिवृत्त दरोगाओं को दी विदाई
इस दौरान आमजन व वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने की अपीलकी। बच्चों ने कहा, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं और फोन का प्रयोग कत्तई न करें।
एसपी डा. अनिल कुमार ने जीवन में यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की गंभीरता के दृष्टिगत सभी लोगों से यातायात नियमों के शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की।