प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 15 अप्रैल की देर रात तकरीबन साढ़े दस बजे शाहगंज थाना क्षेत्र के काल्विन हास्पिटल में हुई अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की तरफ सेजारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 16 अप्रैल से आगामी दो दिनों तक के लिए इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद किया गया है। इसमें बैंकिंग, रेलवे और सरकारी सेवाओं को छूट रहेगी।
तुर्किए में बनी गिरसान और जिगाना पिस्टल से माफिया ब्रदर्स पर की गई थी ताबड़तोड़ फायरिंग |
महज 52 दिन में मिट्टी में मिल गई ‘माफियागीरी’, अतीक और अशरफ हुए सुपुर्द-ए-खाक |
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि प्रयागराज में हुए दोहरे हत्याकांड के कारण सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर) आदि पर भ्रामक सूचना प्रसारित होने की आशंका है। इससे शांति व कानून व्यवस्था बिगड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। कुछ असामाजिक तत्व और उपद्रवियों के द्वारा झूठी अफवाह और दुष्प्रचार करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया जा सकता है। इससे शहर की सामाजिक समरसता, एकता और शांति व्यवस्था को खतरा है।
उक्त के मद्देनजर इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा 5 (भाग-2) एवं दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) संशोधन नियम 2020 के तहत जिले के शहरी क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है।