करंट से दुल्हन के पिता की मौत, वर्मानगर से आ रही थी बारात
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). सांगीपुर का बसुवापुर गांव में सोमवार की शाम दुल्हन के पिता की मौत से मातम पसर गया। बसुवापुर निवासी रामसजीवन वर्मा (50) सोमवार की शाम अपनी बेटी अनीता की शादियों की तैयारी में व्यस्त थे। समीपवर्ती थाना क्षेत्र लालगंज के वर्मानगर से बारात आने वाली थी। इसी दरम्यान, एक ऐसी घटना घट गई, जिससे घरातियों में मातम पसर गया।
बताया जाता है कि बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त पिता रामसजीवन तैयारियों को परखने के लिए स्टेज पर चढ़ रहा था, इसी दरम्यान उसने एक पोल को पकड़ लिया, जिसमें करंट उतरा हुआ था। करंट की चपेट में आने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा, उस समय हुआ, जब रामसजीवन के दरवाजे पर आसपास के लोगों, रिश्तेदारों का मजमा लगा हुआ था, लोग फूल-मालालेकर बारातियों के आगवानी को तैयार थे।
घटना के बाद रामसजीवन को तत्काल नजदीक की सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने रामसजीवन को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, घर के पुरुष सदस्यों ने महिलाओं व बारातियों को इसकी जानकारी नहीं दी और जैसे-तैसे वैवाहिक रस्में निभाना शुरू किया। रामसजीवन वर्मा की चार बेटियां हैं, जिसमें से तीसरी बेटी अनीता की शादी थी।
ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अगई (मकदूमपुर) में हुए एक सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब अगई निवासी रामदेव विश्वकर्मा (63) साइकिल से अपने खेत जा रहा था। रास्ते में मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सोमवार को दूसरे पहर हुए हादसे की जानकारी होते ही मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।