भदोही (संजय सिंह). भदोही विधानसभा से सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में की गई है।
नाबालिग नौकरानी के द्वारा आत्महत्या की यह घटना नौ सितंबर, 2024 की है। सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर वर्षों से घरेलू कार्य करने वाली नाबालिग नाजिया का शव मकान के ऊपरी तल पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। पीएम रिपोर्ट में नाबालिग नौकरानी की मौत का कारण हैंगिंग पाया गया था।
घटनाक्रम में जांच के दौरान विधायक के आवास पर एक अन्य नाबालिग किशोरी मोनी उर्फ सानिया (15) पुत्री स्व. आलिम (निवासी कैतीपुर, सर्रोई, भदोही) पाई गई। मोनी उर्फ सानिया को घरेलू कार्य के बदले विधायक द्वारा कोई मेहनताना भी नहीं दिया जा रहा था।
बालश्रम का प्रकरण प्रकाश में आने पर बाल कल्याण समिति भदोही, जिला प्रोबेशन अधिकारी भदोही व सीओ भदोही के नेतृत्व में बालिका को विधायक आवास से मुक्त कराकर राजकीय बालगृह (बालिका) खुल्दाबाद, प्रयागराज भेजा गया।
इस मामले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें पहला मामला बालश्रम का तो दूसरा नाजिया के द्वारा आत्महत्या किए जाने का।
छानबीन में यह तथ्य प्रकाश में आया कि विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग द्वारा नाजिया (आत्महत्या करने वाली किशोरी) से इच्छा विरुद्ध कार्य कराया जाता था। इसी से तंग आकर नाजिया ने फांसी लगाकर जान दे दी।
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी के खिलाफ धारा-108 का केस लिखा गया। विवेचना में विधायक के पुत्र जईम उर्फ सैमी की संलिप्तता प्रकाश में आई है। पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त जईम उर्फ सैमी पुत्र जाहिद जमाल बेग (निवासी मालिकाना मोहल्ला, भदोही) को जौनपुर-भदोही मार्ग मकदूमपुर के पास से गिरफ्तार किया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जारही है।