पूर्वांचल

आईजीआरएस सेल भेजे गए इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ

भदोही. जनहित में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने जिले में तैनात आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। तबादले के क्रम में इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ को  विवेचना सेल (अपराध शाखा) से प्रभारी आईजीआरएस सेल भेजा गया है।

इसी क्रम में निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय को AHTU/नारकोटिक/रिट/पासपोर्ट सेल का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर सच्चिदानन्द पांडेय को एसपी का पीआरओ बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक विनोद यादव को अपराध गोपीगंज से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि चंद्रदेव राम को औराई से गोपीगंज और बृजनाथ यादव को विवेचना सेल (अपराध शाखा) में तैनाती दी गई है।

चौराहों पर चला चेकिंग अभियान, गलत नंबर प्लेट पर विशेष नजर

भदोही. नियमित चलाए जाने वाले अभियान के क्रम में सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। सीमावर्ती बैरियर और चेकिंग प्वाइंट पर वाहनों की जांच की गई। बिना नंबर प्लेट व गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म की भी जांच की गई।

सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा: आधी रात गंगा में डूबे दो युवक
साइबर सेल ने वापस करवाएं 96,851 रूपये, सतर्क रहने की अपील

जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में एएसपी राजेश भारती के साथ सभी सीओ, एसओ और चौकी प्रभारियों ने अभियान में हिस्सा लिया।

पुलिस टीमों द्वारा बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। शाखा प्रबंधक से वार्ता की गई। थाना क्षेत्र के प्रमुख प्वाइंट पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग किया गया।

चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर चालान की कार्रवाई की गई। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के निर्देश दिए गए। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button