सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी फिर चुनी गईं संयुक्त समिति की सभापति
सांसदों के वेतन-भत्ते संबंधी संयुक्त समिति के सभापति की दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर प्रयागराज में हर्ष
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी (MP Prof Rita Bahuguna Joshi) को एक बार फिर संसद सदस्यों के वेतन-भत्ता संबंधी संयुक्त समिति का सभापति (chairman) चुना गया है। बुधवार (17 मई, 2023) को संसद भवन में पार्लियामेंट कमेटी ने सर्व सम्मति से एक बार पुनः प्रो. रीता बहुगुणा जोशी को संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्तों संबंधी संयुक्त समिति के सभापति की जिम्मेदारी के लिए चुना गया।
कार्यक्रम में पार्लियामेंट कमेटी के सदस्यों के साथ राजीव शुक्ल भी उपस्थित रहे। प्रयागराज में प्रो. रीता बहुगुणा जोशी के दुबारा चयन होने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है। भाजपा के विधायक राजमणि कोल, पीयूष रंजन निषाद, वाचस्पति, हर्षवर्धन वाजपेयी, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडेय सहित यमुनापार भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, महानगर अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी, संत प्रसाद पांडेय, राजेश त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ल, विजय पुरस्वानी, मनु कक्कड़ ने दूरभाष पर सांसद को बधाई दी।