अवधताज़ा खबरराज्य

व्हाट्सएप ग्रुप पर अवर अभियंता को धमकी, शंकरगढ़ पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अवर अभियंता (विद्युत) रविप्रकाश ने दो लोगों के खिलाफ धारा 132, 351(2), 352, 3(1)(द), 3(1)(घ) (एससीएसटी एक्ट) के तहत केस दर्ज करवाया है। अवर अभियंता रविप्रकाश मौजूदा समय में 33/11 केवी उपकेंद्र शंकरगढ़ में कार्यरत हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में रविप्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं की सहूलियत केलिए व्हाट्सएप पर एक ग्रुप (whatsapp group) बनाया गया है। जिसमें बिजली से संबंधित सूचनाएं स्थानीय उपभोक्ताओं को दी जाती हैं। अवर अभियंता ने बताया कि पांच जुलाई की रात लगभग दस बजे उक्त ग्रुप (whatsapp group) पर गगन सिंह पुत्र अज्ञात (निवासी बेमरा) और वितेंद्र कुमार पांडेय पुत्र अज्ञात (निवासी सोनवर्षा) ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी और यह लिखा कि जिस प्रकार पूर्व में अवर अभियंता को पेड़ में बांधने के उपरांत अवर अभियंता ने अपना ट्रांसफर करवा लिया था…, का प्रयोग करते हुए धमकाया गया।

यही नहीं गगन सिंह और वितेंद्र पांडेय के द्वारा बारा विधायक को भी जाति के आधार पर अपमानित करने का कार्य किया गया। अवर अभियंता का आरोप है कि इसके पूर्व भी दोनों के द्वारा ग्रुप में कई बार अपमानित किया जा चुका है और यहां से हटाने की धमकी दी जा चुकी है। यही नहीं उपकेंद्र पर भी दोनों ने कई दफा डराने-धमकाने का कार्य किया है। भीड़ के साथ उपकेंद्र का घेराव करने और भगाने की धमकी दी गई।

फिलहाल, शंकरगढ़ पुलिस ने सुसंगत धाराओंमें केस दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसओ शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि अवर अभियंता (विद्युत) की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button