पुलिस भर्तीः नकल माफियाओं से रहें सतर्क, आज से जारी होंगे प्रवेशपत्र
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की सीधी भर्ती के लिए प्रवेशपत्र आज से जारी किए जाएंगे। यह प्रवेशपत्र उन अभ्यर्थियों के होंगे, जिनकी परीक्षा 23 अगस्त को होने जा रही है।
इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र 21 अगस्त और 25 अगस्त की परीक्षा वाले आवेदक 22 अगस्त को अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
30 अगस्त की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा वाले आवेदक 28 अगस्त को अपना प्रवेशपत्र वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx से डाउनलोड कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से नकल माफियाओं से सचेत रहने की अपील की है। भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड के द्वारा एक्स पर कहा गया है कि -कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराने के झूठे दावे किए जा रहे है।
बोर्ड ने कहा, इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई कराई जा रही है। बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता से कराने के लिए कटिबद्ध है। अभ्यर्थी इस तरह के किसी भी झांसे में न आएं।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी लिखित परीक्षा का प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx से डाउनलोड करें। प्रवेशपत्र परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले ही अपलोड किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर विजिट करें।
प्रवेशपत्र डाउनलोड संबंधी किसी समस्या के समाधान केलिए हेल्पलान नंबर 867786192 और 9773790762 पर संपर्क किया जा सकता है। यह दोनों नंबर 16 अगस्त से सक्रिय करदिए गए हैं।