प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दस लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगने के प्रकरण में बाहुबली अतीक अहमद साढ़ू गैंगस्टर व भूमाफिया मोहम्मद तारिक, कमर सईद, शाहिद पुत्रगण मोहम्मद सफी और मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद तारिक के खिलाफ धारा 342, 323, 504, 506, 386 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट, बमरौली निवासी अब्दुल दानिश पुत्र छोटे मिया ने तहरीर दी है।
यह भी पढ़ेंः फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव
यह भी पढ़ेंः मेजारोड चौकी प्रभारी ने दो वांछितों को दबोचा
यह भी पढ़ेंः स्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 20 फरवरी से
अब्दुल दानिश के द्वारा पूरामुफ्ती पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक प्रार्थी की आराजी संख्या 101 पुश्तैनी जमीन है। जिसमें वह खेती करता है। आरोपित है कि 14 फरवरी की शाम अतीक अहमद के साढ़ू मोहम्मद तारिक, कमर सईद, शाहिद और मोहम्मद अमन आदि के द्वारा पुश्तैनी जमीन के समीप रोककर मारपीट की गई और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोपित है कि एक माह पहले भी उक्त आरोपियों के द्वारा धमकाकर एक लाख रुपये वसूला जा चुका है। आरोपियों ने धमकाया कि जमीन और मकान खाली करके चले जाओ, अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा। इससे प्रार्थी का परिवार भयभीत है।