अवध

ठगी के शिकार निवेशकों का सत्याग्रह, Buds Act के तहत भुगतान की मांग

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज (राहुल सिंह). विभिन्न कंपनियों द्वारा ठगी के शिकार हुए निवेशकों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर भुगतान किए जाने की मांग की। निवेशकों ने कहा कि टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड, पर्ल्स ग्रुप, सहारा इंडिया, साईं प्रसाद, बाइक बोट, किसान एग्रो, समृद्धि जीवन, वामसी एक्सपर्ट लिमिटेड,जैग पालिमर्श लिमिटेड जैसी अनगिनत कंपनियों ने यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जाल फैलाकर आम जनता से अरबों रुपये ठग लिए।

राज्य एवं केंद्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए गिरोह बंद होकर जनता की गाढ़ी कमाई का रुपया डकार लिया। ठगी के शिकार हुए निवेशक अब अपना पैसा पाने केलिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। जमाकर्ता अपने भुगतान के लिए दावा अधिनियम बड्स एक्ट (Buds Act) एवं उत्तर प्रदेश के वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के तहत नियुक्त सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में सीजेएम कोर्ट परिसर के दूसरे तल पर लगी आग

निवेशकों ने बताया कि देशभर में Buds Act व अन्य अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने केलिए ठगी के शिकार जमाकर्ता परिवार संगठन पिछले 25 अगस्त से राष्ट्र व्यापी भारत यात्रा मिशन भुगतान के लिए आयोजित कर रहा है। उपरोक्त भारत यात्रा राष्ट्र व्यापी सत्याग्रह है, जो देश को ठगमुक्त, धोखाधड़ी रहित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक जनजागरण आंदोलन भी है।

संगठन के संयोजक मदनलाल आजाद ने बताया कि उक्त के संबंध में 20 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बताया कि जमाकर्ता के साथ-साथ एजेंट भी परेशान हैं। संबंधित कंपनियों द्वारा भुगतान नहीं किए जाने से तमाम एजेंटों ने इहलीला ही समाप्त कर ली। इस दौरान जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम सदर ने ज्ञापन स्वीकार किया। इस मौके पर रामलखन पाल, अनूप सिंह गौड़, शिवशंकर द्विवेदी, पुरुषोत्तम कुशवाहा, राजमणि सिंह, राकेश कुमार मौर्य, सत्यप्रकाश समेत तमाम निवेशक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button