अवध

अस्मित के घर पहुंचे पूर्व विधायक,  शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस

प्रयागराज. 25 अक्टूबर को झंझरा चौबे (थाना क्षेत्र शंकरगढ़) में हुई सड़क दुर्घटना का शिकार हुए अस्मित उर्फ अभय के घर मातम पसरा हुआ है। बुधवार को पूर्व विधायक डा. अजय कुमार उसके घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। कहा, दुख की इस घड़ी में वह पूरे परिवार के साथ हैं। पूर्व विधायक के साथ हजारी लाल सिंह, विनोद सिंह, डा. जोगी, विनोद कुमार केसरवानी समेत तमाम अन्य नेता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सड़क हादसे के बाद से ही अस्मित के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिएलोगों का आना-जाना लगा हुआ है। इस सड़क हादसे में अस्मित समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।

बताते चलें कि शंकरगढ़ कस्बा के पुरानी बाजार निवासी अस्मित उर्फ अभय (21) पुत्र श्यामजी 25 अक्टूबर को किसी कार्य से नारीबारी गया था। अस्मित के साथ कस्बे के ही रानीगंज निवासी रोहिणी सेन भी था। वापसी में शाम तकरीबन छह बजे झंझरा चौबे के नजदीक सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इस हादसे में अस्मित उर्फ अभय, रोहिणी सेन के साथ बाइक सवार शिक्षक सुनील द्विवेदी (42) की मौत हो गई। सुनील द्विवेदी क्षेत्र के भगदेवा के रहने वाले थे। यह हादसा तेज रफ्तार होने की वजह से हुआ था, जिस वजह से तीनों लोग असमय ही काल के गाल में समा गए।

बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ
 आदर्श समाज की स्थापना करता है भगवान श्रीराम का चरित्रः विनय चौरसिया

साइबर क्राइम टीम ने स्कूल में लगाई क्लास

भदोही. साइबर टीम द्वारा सार्वजिनक स्थानों, संस्थानों और विद्यालयों में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में बुधवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वैदा खास जागरुकता कार्यक्रम काआयोजन किया गया, जिसमें 250 छात्र-छात्राओं के साथ एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।

साइबर क्राइम टीम से एसआई अरविंद कुमार यादव ने कहा, वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन 1930 या फिर 112 पर दें, जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके। इसके अलावा एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं। बताया कि खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंकों द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीवी/पिन नहीं मांगा जाता। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।

हृदयगति रुकने से वरिष्ठ भाजपा नेता के युवा पुत्र का निधन, रामपुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
नाचते-गाते निकाली कलश यात्रा, लाइनपार में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ

अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आनलाइन सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों सरकारी विभाग के कस्टमर केयर का नंबर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी पासवर्ड की कोई आवश्यकता नहींहोती। इसके अलावा एटीएम से पैसा निकालते समय भी सावधानी बरतें।

साइबर जागरूकता कार्यक्रम में प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ल, उप प्रचार्य प्रविंद्र कुमार सिंह, अध्यापक दिनेश यादव, अध्यापिका पूनम पांडेय, अध्यापिका रानी शुक्ल एवं साइबर क्राइम टीम से राधेश्याम कुशवाहा, अभिषेक शुक्ल, कन्हैया कुमार सिंह, प्रीति सिंह, नैंसी यादव मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button